BJP Second List: बीजेपी की दूसरी सूची जारी, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट, कोंडली से प्रियंका गौतम

BJP Second List Delhi Elections 2025: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2025 9:42 PM
an image

BJP Second List Delhi Elections 2025: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है. जबकि हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी ने शामिल होने वाली प्रियंका गौतम को पार्टी ने कोंडली से मैदान में उतारा है.

विधानसभाउम्मीदवार
नरेलाराज करण खत्री
तिमारपुरसूर्य प्रकाश खत्री
मुंडकाराजेंद्र दराल
किराड़ीबजरंग शुक्ला
सुल्तानपुर माजराकर्म सिंह कर्मा
शंकूी बस्तीकरनैल सिंह
त्रि नगरतिलक राम गुप्ता
सदर बाजारमनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौकसतीश जैन
मटिया महलदीप्ति इंदौरा
बल्लीमारानकमल बागड़ी
मोती नगरहरीश खुराना
मादीपुरउर्मिला कैलाश गंगवाल
हरि नगरश्याम शर्मा
तिलक नगरश्वेता सैनी
विकासपुरीपंकज कुमार सिंह
उत्तम नगरपवन शर्मा
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालासंदीप सहरावत
नजफगढ़नीलम पहलवान
पालमकुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगरउमंग बजाज
कस्तूरबा नगरनीरज बसोया
तुगलकाबादरोहतास बिधूड़ी
ओखलामनीष चौधरी
कोंडलीप्रियंका गौतम
लक्ष्मी नगरअभय वर्मा
सीलमपुरअनिल गौड़
करावल नगरकपिल मिश्रा

यह भी पढ़ें: ‘AAP का दावा केंद्रीय मंत्री और BJP नेता बनवा रहे फर्जी वोट’, केजरीवाल ने CEC को लिखी चिट्ठी

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘रमेश बिधूड़ी BJP का सीएम चेहरा, एक-दो दिन में होगी घोषणा’, अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 में अठावले की पार्टी की एंट्री, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को मैदान में उतारा, देखें पूरी सूची

Exit mobile version