16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोल बाग में इस नेता के सहारे जीतने उतरेगी बीजेपी, जानें यहां का सियासी सफर

Delhi Election: बीजेपी ने इस बार करोलबाग़ सीट से अपने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारा है. आइए जानते है इस सीट के सियासी सफर के बारे में

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), और कांग्रेस प्रमुख दल हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. करोल बाग क्षेत्र, जो दिल्ली के एक प्रमुख व्यापारिक और आवासीय इलाकों में से एक है, में चुनावी मुकाबला काफी रोचक रहने की संभावना है.

1993 से आरक्षित है करोलबाग सीट

करोलबाग़ विधानसभा सीट साल 1993 से आरक्षित है और इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. इस सीट पर 2003 से 2013 तक बीजेपी के एसपी रातावाल चुनाव जीतते आएं हैं. मौजूद समय में तीन बार से यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है और फिर एक बार आप ने विशेष रवि को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस को मात्र एक बार जीत हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

इस बार किसके किसके बीच होगा मुकाबला

करोलबाग़ सीट पर इस बार विशेष रवि का सामना बीजेपी के दुष्यंत गौतम से होगा. दुष्यंत गौतम बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. दुष्यंत गौतम वर्तमान समय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. बीजेपी ने इस बार दुष्यंत गौतम के सहारे करोलबाग़ की सीट पर वापसी करना चाहेगी. वहीं कांग्रेस ने यहां से से अभी तक किसी को नहीं उतारा है.

करोलबाग़ में अब तक कौन कौन रहा है विधायक

साल विधायक पार्टी
2020 विशेष रवि आम आदमी पार्टी
2015 विशेष रवि आम आदमी पार्टी
2013 विशेष रवि आम आदमी पार्टी
2008 एसपी रातावालभारतीय जनता पार्टी
2003 एसपी रातावालभारतीय जनता पार्टी
1998 मोती लालकांग्रेस पार्टी
1993 एसपी रातावालआम आदमी पार्टी

यह भी पढ़ें.. शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें