कारोल बाग में इस नेता के सहारे जीतने उतरेगी बीजेपी, जानें यहां का सियासी सफर
Delhi Election: बीजेपी ने इस बार करोलबाग़ सीट से अपने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारा है. आइए जानते है इस सीट के सियासी सफर के बारे में
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), और कांग्रेस प्रमुख दल हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. करोल बाग क्षेत्र, जो दिल्ली के एक प्रमुख व्यापारिक और आवासीय इलाकों में से एक है, में चुनावी मुकाबला काफी रोचक रहने की संभावना है.
1993 से आरक्षित है करोलबाग सीट
करोलबाग़ विधानसभा सीट साल 1993 से आरक्षित है और इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. इस सीट पर 2003 से 2013 तक बीजेपी के एसपी रातावाल चुनाव जीतते आएं हैं. मौजूद समय में तीन बार से यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है और फिर एक बार आप ने विशेष रवि को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस को मात्र एक बार जीत हासिल हुआ है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में
इस बार किसके किसके बीच होगा मुकाबला
करोलबाग़ सीट पर इस बार विशेष रवि का सामना बीजेपी के दुष्यंत गौतम से होगा. दुष्यंत गौतम बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. दुष्यंत गौतम वर्तमान समय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. बीजेपी ने इस बार दुष्यंत गौतम के सहारे करोलबाग़ की सीट पर वापसी करना चाहेगी. वहीं कांग्रेस ने यहां से से अभी तक किसी को नहीं उतारा है.
करोलबाग़ में अब तक कौन कौन रहा है विधायक
साल | विधायक | पार्टी |
2020 | विशेष रवि | आम आदमी पार्टी |
2015 | विशेष रवि | आम आदमी पार्टी |
2013 | विशेष रवि | आम आदमी पार्टी |
2008 | एसपी रातावाल | भारतीय जनता पार्टी |
2003 | एसपी रातावाल | भारतीय जनता पार्टी |
1998 | मोती लाल | कांग्रेस पार्टी |
1993 | एसपी रातावाल | आम आदमी पार्टी |
यह भी पढ़ें.. शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार