दिल्ली के एक स्कूल में बम मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भेजा. स्कूल परिसर को खाली कराया गया और गहन तलाशी ली गयी.
पुलिस को ईमेल के जरिये मिली थी बम की खबर
बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस को सोमवार को एक ईमेल मिला जिसमें दक्षिण दिल्ली में स्थित एक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
Also Read: MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव में ‘दिल्ली का लड़का’ बताएगा बीजेपी की उपलब्धियां, जानिए कैसे?
इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की दी गयी थी सूचना
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मिले ईमेल में सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली गई.
Also Read: दिल्ली में एक और मर्डर, महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव काटकर फ्रिज में रखा
स्कूल में कुछ भी बरामद नहीं
पुलिस की टीम ने स्कूल की तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि यह किसी की शरारत मालूम होती है. उन्होंने कहा कि ईमेल की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
इससे पहले भी बम धमाके की मिली थी फर्जी सूचना
दिल्ली में बम की सूचना वाली खबर पहली बार नहीं मिली है. पिछले महीने दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. बम की खबर के बाद दोनों रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया था. हालांकि वहां भी बम की खबर फर्जी निकली थी.