Burari Assembly Election Result 2025: बुराड़ी सीट पर आप के संजीव झा का चला जादू, 25274 वोटों से चल रहे आगे

Burari Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बुराड़ी सीट पर इस बार जेडीयू पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ी है. एनडीए का प्रयास है कि बुराड़ी में इस बार जीत हासिल हो

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 12:00 PM

Burari Assembly Election Result 2025: बुराड़ी सीट पर अभी तक आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 25274 वोट मिल चुके हैं. वहीं, इनके ठीक पीछे जनता दल यूनाइटेड के शैलेन्द्र कुमार 21211 वोटों के साथ चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मंगेश त्यागी 5058 वोटों के साथ चल रहे हैं.

बुराड़ी सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
संजीव झा आम आदमी पार्टी 2020
संजीव झा आम आदमी पार्टी 2015
संजीव झा आम आदमी पार्टी 2013
श्री कृष्णबीजेपी 2008
शीला दीक्षितकांग्रेस पार्टी 2003
शीला दीक्षितकांग्रेस पार्टी 1998
कीर्ति आज़ादबीजेपी 1993

बुराड़ी सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
शैलेन्द्र कुमारजेडीयू21211
मंगेश त्यागीकांग्रेस पार्टी 5058
संजीव झा आम आदमी पार्टी 25274 
गंगा रामबीएसपी 471
अनिल कपूरजनहित दल175
अभिषेक कुमार सिंहराष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर)73
गुलाब सिंघलभीम सेना62
धुर्व कुमारराइट टू रिकॉल पार्टी43
प्रमोदसर्वोदय प्रभात पार्टी65
मुकेश प्रसादभारतीय जनता दल 63
रतन त्यागीएनसीपी567
विजय कुमार झारचनात्मक जनमोर्चा142
सुनील कुमार व्यथितआम आदमी संघर्ष पार्टी (एस)130
सोनू कौशिकआपकी अपनी पार्टी211

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
संजीव झा आम आदमी पार्टी 1,39,598
शैलेन्द्र कुमारजेडीयू51,440
धरम वीरएसएचएस18,004
प्रमोद त्यागीराजद2278
गंगा रामबीएसपी 1869
रणजीत सिंहयूकेडी1244
अनिल कुमार यादवबीएसएनपी1210
नोटानोटा1206
मनोज रायआप(पी)806
दीपक गुप्तारालोद676
अमरजीत कुमारएसयूसीआई654
राम सुशील मिश्राएसटीबीएचपी456
शिव नारायण सिंहपीपीआई(डी)382
मोनुबीआरडब्ल्यूपी347
शैलेन्द्र सिंह परिहारनिर्दलीय291
पंकज कुमार अग्रवालआरपीआई(ए)287
अरविंद मिश्राएचएनडी285
अवधेष वर्माजेएकेपी282
आज़ाद नफ़े सिंह राजपूतनिर्दलीय227
कृष्ण मोहन झाएएएसपी(एस)183
उषा गौतमआरटीएएमपी180
दिनेश कुमार मिश्राआरटीएसपी165
गुलाब सिंघलआरजेपी(एस)146

पूर्वांचल बहुल है बुराड़ी सीट

बुराड़ी में पूर्वांचल वोटर्स लगभग 30% के करीब है. इस सीट पर बिहारियों की संख्या सबसे अधिक है और सांसद मनोज तिवारी भी बिहार से हैं और आप विधायक संजीव झा भी बिहारी है. दिल्ली में पिछले तीन चुनावों में यह सीट आप के खाते में है. पिछले चुनाव में इस सीट पर जेडीयू लड़ी थी जिसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version