दिल्ली चुनाव में उम्मीदवारों ने किया अनोखे तरीके से प्रचार, Video हुआ वायरल

Delhi Election Viral Video: दिल्ली चुनाव में इया बार की नेताओं ने प्रचार का कुछ अनोखा तरीका अपनाया है और उनक वीडियो भी खूब वायरल है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 4, 2025 9:45 AM

Delhi Election Viral Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी प्रचार रणनीतियों को अनोखे और प्रभावशाली तरीकों से जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है. बीजेपी उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने अपनी-अपनी अलग-अलग रणनीतियों से वोटरों को आकर्षित किया है.

बीजेपी प्रत्याशी मंजिंदर सिंह सिरसा ने बेटी को दिया पॉडकास्ट

राजौरी गार्डन से भाजपा के प्रत्याशी मंजिंदर सिंह सिरसा ने पारंपरिक और डिजिटल दोनों तरीकों का प्रयोग किया. सिरसा सुबह 7 बजे से ही अपने क्षेत्र में मतदाताओं से मिलते हैं, और उनका कहना है कि राजौरी गार्डन उनके लिए घर जैसा है. वे हर गली को जानते हैं और हमेशा अपने लोगों के साथ खड़े रहे हैं, चाहे वह विकास का मुद्दा हो या सिख समुदाय की भलाई। उनके प्रचार अभियान में ढोल-नगाड़े और पंजाबी लोकगीतों का उपयोग किया जा रहा है, ताकि उनका संदेश और भी प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचे. इस दौरान, एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक भी उनके साथ दिखाई दिए, जिन्होंने लोकगीतों के माध्यम से भाजपा को वोट देने की अपील की.

राघव चड्डा ने गाना गाकर मांगा वोट वीडियो वायरल

वहीं, चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अपने प्रचार के दौरान मशहूर गायक मीका सिंह के साथ मंच साझा किया, ताकि वह वोटरों का ध्यान आकर्षित कर सकें. इया दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राघव चड्डा ने कहा कि व्यस्त राजनीतिक अभियान के बीच, दिल्ली के चांदनी चौक में एक सार्वजनिक सभा में मुझे मीका सिंह के साथ उनके गाने पर गुनगुनाने का मौका मिला, जो मुझे बहुत पसंद है.

Next Article

Exit mobile version