कैप्टन अमरिंदर का डाला वीडियो फर्जी, ‘आप’ की अपील- दुर्भावना रखकर न करें वीडियो को प्रकाशित
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो शेयर करने पर केजरीवाल ने तीक्ष्ण प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो फर्जी और विवादास्पद है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो शेयर करने पर केजरीवाल ने तीक्ष्ण प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो फर्जी और विवादास्पद है. उन्होंने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि कैप्टन अमरिंदर ने अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए इस तरह की गंदी राजनीति का सहारा लिया है. मैं मीडिया से इस वीडियो को प्रकाशित और प्रसारित करने या किसी भी तरह का उपयोग करने से परहेज करने का आग्रह करता हूं.
-
अगर यह एडिटेड वीडियो डिलीट नहीं किया गया और उसे शेयर करने के लिए कैप्टन ने माफी नहीं मांगी तो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी- अरविंद केजरीवाल
-
लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे घृणित प्रचार का सहारा लेना और अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना बिल्कुल घृणित कार्य है-अरविंद केजरीवाल
-
इस बार कैप्टन को बख्शा नहीं जाएगा, फर्जी वीडियो के माध्यम से झूठा प्रचार करने की उनकी गंदी राजनीति को कानूनी तरीके से निपटा जाएगा-अरविंद केजरीवाल
-
कैप्टन अमरिंदर ने फिर से साबित किया है कि वह भाजपा के प्रवक्ता के अलावा और कुछ नहीं हैं, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों को अगले ही दिन कैप्टन ने दोहराया-अरविंद केजरीवाल
यदि कैप्टन अमरिंदर इस वीडियो को वापस नहीं लेते हैं और झूठी वीडियो शेयर करने लिए तुरंत माफी मागते हैं, तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. केजरीवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा ऐसे घृणित प्रचार का सहारा लेना और अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना बिल्कुल घृणित कार्य है.
उन्होंने कहा कि इस बार कैप्टन को बख्शा नहीं जाएगा. फर्जी वीडियो के माध्यम से झूठे प्रचार करने की उनकी गंदी राजनीति को इस बार कानूनी तरीके से निपटा जाएगा. ऐसा कर कैप्टन अमरिंदर ने फिर से साबित किया है कि वे भाजपा के प्रवक्ता के अलावा और कुछ नहीं हैं. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा फर्जी वीडीयो के माध्यम से केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों को अगले ही दिन कैप्टन ने दोहराया.
Posted by: Pritish Sahay