CBI Big Action : दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अधिकारी गिरफ्तार, आप की हार के बाद सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
CBI Big Action : सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी के हारने के बाद एजेंसी की यह पहली कार्रवाई है.
CBI Big Action : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद राजधानी में यह पहली बड़ी कार्रवाई है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को डिपार्टमेंट में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. गिरफ्तारी से पहले शिकायतों की निगरानी और सत्यापन करने का निर्णय लिया गया. शिकायतों के सत्यापन में पहली नजर में विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले. इसके बाद अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया.