18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Liquor Policy: सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ, विरोध प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ नेताओं को लिया गया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन के लिए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी (आप) के विभिन्न नेताओं को हिरासत में ले लिया.

Delhi Liquor Policy: दिल्ली पुलिस ने रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन के लिए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी (आप) के विभिन्न नेताओं को हिरासत में ले लिया. सीबीआई कार्यालय में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.

दक्षिणी जिले में धारा 144 लागू

पुलिस ने कहा कि दक्षिणी जिले में धारा 144 लागू की गई है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था खराब न हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. ‘आप’ के विधायक कुलदीप कुमार ने हिरासत में लिये जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हमें हिरासत में ले लिया गया.” दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पुलिस उन्हें उनकी कार में ले जा रही है.

‘मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर’

राय ने ट्वीट किया, “मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है..मैं बिना किसी की मदद से चल नहीं सकता पर पुलिस ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर जबरदस्ती मेरे सहयोगी को गाड़ी से उतार दिया. पुलिस के लोग मेरी गाड़ी में घुसकर मुझे अकेले लेकर जा रहे हैं. गुंडागर्दी की हद हो गई है, पर न हम डरेंगे, न हम झुकेंगे.”

Also Read: Delhi Liquor Policy: ईडी की बड़ी कार्रवाई, YSR सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गया गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की है. सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे. सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें