Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने भेजा नोटिस, दिल्ली शराब घोटाला मामले में होगी पूछताछ

मनीष सिसोदिया ने कहा मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.

By Agency | October 16, 2022 1:24 PM

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को तलब किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है.


सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट किया, मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी कराई गई, कुछ नहीं निकला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.

सीबीआई ने इन कारोबारियों से भी की पूछाताछ

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में ‘इंडो स्पिरिट्स’ के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा और ‘इंडिया अहेड न्यूज़’ के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने मामले में दिल्ली के कारोबारी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विजय नायर और हैदराबाद के एक व्यापारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार भी किया है.

Also Read: Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ED की 25 ठिकानों पर  छापेमारी, जानिए अपडेट
सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ मामला दर्ज

सीबीआई ने अगस्त में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपालय वी. के. सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

मनीष सिसोदिया के पूछताछ वाले पोस्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है.

Next Article

Exit mobile version