Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन से जेल में ED करेगी पूछताछ, विशेष CBI कोर्ट का फैसला

शराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से अब जेल में ही पूछताछ होगी. गौरतलब है कि ईडी ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसके बाद विशेष कोर्ट ने जेल के अंदर सत्येन्द्र जैन से पूछताछ करने को कहा है.

By Pritish Sahay | September 15, 2022 4:28 PM
an image

विशेष सीबीआई अदालत की न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी को सत्येन्द्र जैन से कल यानी शुक्रवार को पूछताछ करने की इजाजत दी है. कोर्ट ने ईडी को शुक्रवार को जेल के अंदर सत्येन्द्र जैन से पूछताछ करने को कहा है. कोर्ट के आदेश के बाद शराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से अब जेल में ही पूछताछ होगी. गौरतलब है कि ईडी ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसमें तीन तारीखें मांगी थी. इससे पहले ईडी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर चुकी है.

कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका: इससे पहले गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. और मामले में आज सुनवाई की बात कही थी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाले मामले में उनसे ईडी जेल के अंदर ही पूछताछ करेगी.

30 मई को हुई थी गिरफ्तारी: गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. ईडी सत्येन्द्र जैन से पहले उनकी पत्नी और कुछ सहयोगियों से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है.

Also Read: ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, दुर्गापूजा से पहले 30 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

Exit mobile version