सीबीएसइ ने मुफ्त में शुरू किया ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम
लॉकडाउन को देखते हुए सीबीएसइ शिक्षकों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिये ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. सीबीएसइ ने पायलट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का फैसला लिया है
नयी दिल्ली (ब्यूरो) : लॉकडाउन को देखते हुए सीबीएसइ शिक्षकों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिये ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. सीबीएसइ ने पायलट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का फैसला लिया है. पायलट प्रोग्राम के तहत मुफ्त में 500 से अधिक ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया था. इसमें 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने हिस्सा लिया था.
इसे देखते हुए अब सीबीएसइ स्ट्रक्चर्ड ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. इसका मकसद शिक्षकों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए तैयार करना है. प्रत्येक ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र एक घंटे का होगा. इसमें भाग लेने वाले को ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा.