अध्यादेश मामलाः सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस की आज बैठक, समर्थन पर पार्टी लेगी फैसला!
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की अपील पर कांग्रेस में आज बैठक है. इसमें कांग्रेस तय करेगी की आम आदमी पार्टी नेता सह दिल्ली के सीएम से मुलाकात करनी है या नहीं. हालांकि, कुछ कांग्रेसी नेता केजरीवाल से मुलाकात के पक्ष में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई नेताओं की राय इसके खिलाफ हैं.
केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दूसरे दलों का समर्थन जुटाने में लगी है. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करने का समय मांगा था. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है. जिस पर कांग्रेस आज कोई फैसला लेगी.
मुलाकात को लेकर कांग्रेस में आज बैठक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस के नेता मुलाकात करेंगे या नहीं इसको लेकर कांग्रेस में आज बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में कांग्रेस फैसला लेगी कि केजरीवाल की मुलाकात की अपील पर कांग्रेस का क्या रुख होगा. हालांकि, कुछ कांग्रेसी नेता केजरीवाल से मुलाकात के पक्ष में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई नेताओं की राय इसके खिलाफ हैं.
चर्चा के बाद कांग्रेस लेगी कोई फैसला
गौरतलब है कि केजरीवाल से मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बीते दिनों कहा था कि अध्यादेश पर चर्चा को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से औपचारिक अनुरोध आया है, उसपर कोई फैसला पार्टी बैठक के बाद लेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि पंजाब और दिल्ली कांग्रेस इकाई के साथ चर्चा के बाद ही कांग्रेस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस मामले में केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मुलाकात करना है या नहीं इसपर कांग्रेस आलाकमान फैसला करेगा.
Also Read: अंतरिक्ष में नये भारत की बड़ी छलांग, ISRO ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01, जानें खासियत
अधिकारों की लड़ाई में समर्थन जुटा रहे हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारी की लड़ाई छिड़ी है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की अपील पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमीन, पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सारे अधिकार दिल्ली सरकार के अधीन कर दिया था. वहीं, इस फैसले के खिलाफ केन्द्र सरकार ने अध्यादेश लाकर फिर से स्थिति वही कर दी. अब केजरीवाल सभी विपक्षी दलों से मुलाकात कर अपील कर रहे हैं कि अध्यादेश को संसद से पारित न होने दें. इसी को लेकर उन्होंने ममता बनर्जी से लेकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.