Chhatarpur Assembly Constituency: छतरपुर में तीन तंवर के बीच महामुकाबला, AAP के लिए आसान नहीं है राहें
Chhatarpur Assembly Constituency: छतरपुर विधानसभा सीट साउथ दिल्ली में आती है. 2020 में छतरपुर में कुल 49 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस सीट से साल 2020 में आम आदमी पार्टी से करतार सिंह तंवर ने चुनाव जीता था.
Chhatarpur Assembly Constituency: छतरपुर विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. छतरपुर नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर दक्षिणी दिल्ली का एक लोकसभा सीट का हिस्सा है. इसके तहत- अंबेडकर नगर, देवली, कालकाजी, बिजवासन, संगम विहार, तुगलकाबाद, महरौली, पालम और बदरपुर शामिल हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2020 के चुनाव में यहां से करीब 49 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे. आम उम्मीदवार करतार सिंह तंवर ने जीत दर्ज की थी उन्होंने बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को हराया था.
AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किन्हें बनाया है उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में छतरपुर सीट से बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को इस बार मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने राजेंद्र तंवर पर दांव लगाया है.
2020 में आम आदमी पार्टी ने जीता था चुनाव
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. उस समय पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के करतार सिंह तंवर को 69,411 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी ब्रह्म सिंह तंवर को 65,691 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लोहिया को सबसे कम 3,874 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट