21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhatarpur Assembly Election Result 2025: छतरपुर विधानसभा से बीजेपी के करतार सिंह तंवर की शानदार जीत

Chhatarpur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली के छतरपुर विधानसभा सीट पर इस बार लड़ाई तीन तंवर के बीच है.

Chhatarpur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: छतरपुर विधानसभा सीट बीजेपी के करतार सिंह तंवर ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के ब्रह्म सिंह तंवर 6239 वोटों से हराया है. कांग्रेस के राजेंद्र सिंह तंवर तीसरे स्थान पर रहे. शुरुआती दौर से ही बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी.

छतरपुर से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टीवोट
ब्रह्म सिंह तंवर आम आदमी पार्टी
राजेंद्र सिंह तंवर कांग्रेस पार्टी 0
करतार सिंह तंवर भारतीय जनता पार्टी 0
ब्रिज लाल बीएसपी 0
दिनेश तंवर आपकी अपनी पार्टी 0
ऋचा कुमारी रिपब्लिकन सेना 0
इस्लाम अली आजाद समाज पार्टी 0
नरेंद्र एनसीपी 0
दया राम गुर्जर निर्दलीय 0
धर्मेन्द्र निर्दलीय 0
संजय नेगी निर्दलीय 0

छतरपुर से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी 2020
करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी 2015
ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी 2013
बलराम तंवर कांग्रेस पार्टी 2008
बलजोर सिंह कांग्रेस पार्टी 2003
रूप चंद कांग्रेस पार्टी 1998
फतेह सिंह बीजेपी 1993

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी 69,411
ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी 65,691
सतीश लोहिया कांग्रेस 3874
नोटा नोटा 709
राम खेलावन पीबीआई 408
सूरज भारती बीएसपी 369
हर्ष नाथ वर्मा निर्दलीय 206
सुजीत सिंह एनसीपी 177
रोहित निर्दलीय 101
संगीता सिंह आरआरपी 96
दिनेश तंवर निर्दलीय 79
राम प्रिय ठाकुर एसटीबीएचपी77
सीमा वर्मा आईपीआरसी75

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. उस समय पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के करतार सिंह तंवर को 69,411 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी ब्रह्म सिंह तंवर को 65,691 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लोहिया को सबसे कम 3,874 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें