Chhath Puja: छठ पर्व पर BJP और AAP में जंग, यमुना में जहरीले झाग पर गरमाई सियासत, जानें किसने क्या कहा…

Chhath Puja 2022: यमुना नदी में जहरीले झाग को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है.

By Samir Kumar | October 28, 2022 4:38 PM

Chhath Puja 2022: दिल्ली सरकार ने इस बार छठ पर्व धूमधाम से मनाने का ऐलान किया है और इसी के मद्देनजर तैयारियां भी जोरों पर है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में इस बार 1100 जगहों पर छठ पर्व मनाने की घोषणा की है. वहीं, यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई है और श्रद्धालु इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर है. हालांकि, यमुना नदी में जहरीले झाग को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इन सबके बीच, यमुना में प्रदूषण को लेकर सियासत तेज हो गई है.

यमुना में सफाई को लेकर बीजेपी और आप आमने-सामने

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम ने 2013 में दावा किया था कि वह यमुना को इतना साफ कर देंगे कि लोग डुबकी लगा सकेंगे. लेकिन, इसमें आज भी यमुना नदी में सफेद झाग तैर रहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि आज जब बीजेपी नेता कालिंदी घाट पहुंचे, तो वहां झाग को छिपाने के लिए जहरीले केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था. बीजेपी नेताओं को देखते ही ये लोग रसायन छोड़कर वहां से भाग निकले. इसके साथ ही मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि फिर एक बार अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया. कल जब हमने यमुना नदी का बुरा हाल दिखाया और परसों अधिकारियों के साथ स्वच्छता व आस्था के पर्व छठ के लिए यमुना तट सफाई की तो अब अपने अधिकारियों को धमका रहे हैं कि यमुना किनारे छठ नहीं मनाने दो.


AAP का बीजेपी पर पलटवार

वहीं, अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि यमुना नदी पहले से साफ हुई है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग कम करने के लिए जहरीले रसायन का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि रसायन का मतलब जहर नहीं है.

बीजेपी नेता का वीडियो डाल AAP ने घेरा

इसी के साथ, सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें यमुना के किनारे बीजेपी सांसद परवेश वर्मा उलझते दिख रहे हैं. झाग पर केमिकल का छिड़काव करने वाले अधिकारियों को वे डाटते भी दिख रहे है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा को लेकर यमुना की साफ सफाई जारी है. यमुना की साफ-सफाई के दौरान बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने एक स्थान का जायज लिया. वहां का वीडियो आप ने अपने ट्विटर हैन्डल से शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और बीजेपी के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीजी कर रहे हैं. बीजेपी चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो.

Also Read: Chhath Puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा

Next Article

Exit mobile version