दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने लोगों को खोनेवाले और पीड़ितों के लिए मंगलवार को बड़ी घोषणाएं कीं. मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण मरनेवालों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की.
Every family that has had a death due to #COVID19 among them, will be given Rs 50,000 each as ex-gratia: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/1VTh5mJo1i
— ANI (@ANI) May 18, 2021
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मरनेवालों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण अपने मां-बाप दोनों को खानेवाले बच्चों को हर महीने 2500 रुपये पेंशन 25 वर्ष की आयु होने तक पेंशन दी जायेगी. साथ ही बच्चों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था सरकार करेगी.
वहीं, कोरोना महामारी के कारण परिवार के कमानेवाले पति की मृत्यु होने पर पत्नी को अनुग्रह राशि के अलावा 2500 रुपये पेंशन दी जायेगी. वहीं, कमानेवाली पत्नी के निधन होने पर पति को पेंशन दी जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि अविवाहित व्यक्ति के निधन होने पर उसके माता-पिता को पेंशन दी जायेगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में करीब 72 लाख राशन कार्डधारक हैं. सभी कार्डधारकों को सरकार की ओर से पांच किलो राशन दिया जाता है. उन्हें इस माह राशन नि:शुल्क दिया जायेगा. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी पांच किलो राशन दिया जा रहा है. ऐसे में इस माह लाभुकों को 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है.
इसके अलावा वैसे गरीब, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार की ओर से राशन दिया जायेगा. इन गरीबों को आय प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है. उन्हें केवल इतना बताना होगा कि वे गरीब हैं, उन्हें राशन चाहिए.