दिल्ली हिंसा और कोरोना के मद्देनजर होली नहीं खेलेंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक घायल हुए
नयी दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ भड़की हिंसा और कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होली नहीं मनाने का फैसला किया है. दिल्ली हिंसा ने राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. हालांकि पुलिस की लगातार गस्ती के कारण जिंदगी पटरी पर लौट रही है. इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिंसा के मद्देनजर होली नहीं मानाने का फैसला किेया है.
केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरल के एक मामले सामने आने के बाद लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. आज उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरल से प्रभावित एक व्यक्ति के संपर्क में 88 लोग आ गये हैं, जिनकी जांच की जाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक दंगों के आलोक में वह होली नहीं मनायेंगे. केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक दंगों के कारण होली नहीं मनायेंगे.
केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे.
* कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के सम्पर्क में आए 88 लोग
कोरोना वायरल ने भारत में दशतक दे दिया है, देश की राजधानी दिल्ली में पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के सम्पर्क में आये 88 लोगों की पहचान की गई है, उन सभी की जांच की जाएगी.
केजरीवाल ने कहा, हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कोरोना वायरस पर मेरे नेतृत्व में कार्यबल का गठन हुआ है, सभी संबंधित पक्ष इसका हिस्सा होंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो लेडी हार्डिंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में भी कोरोना वायरस जांच प्रयोगशाला बनाई जाएगी. उन्होंने कहा, टास्क फोर्स के सदस्यों से कोरोना वायरस से आपात स्थिति की तरह निपटने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम उन चार देशों से आने वाले पर्यटकों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी जांच करवा रहे हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. शहर के होटलों और अतिथि गृहों में भी जांच की जा रही है. केजरीवाल ने बताया कि आपात स्थिति के मद्देनजर 19 सरकारी और छह निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.