AAP Meeting: 5 मार्च से केंद्र के खिलाफ दिल्ली में अभियान चलाएगी ‘आप’, CM केजरीवाल का बड़ा फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों और पार्षदों की बैठक में कहा है कि आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के विधायक केन्द्र के खिलाफ अभियान चलाएंगे. बता दें, केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों ने कल इस्तीफा दे दिया था.

By Pritish Sahay | March 1, 2023 6:37 PM
an image

AAP Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की. आप की मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि पार्टी अपने नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर लोगों के पास जाएगी. उन्होंने केन्द्र के खिलाफ अभियान चलाने की बात भी कही है. बैठक में कहा गया है कि आप नेता और विधायक घर-घर जाकर लोगों को गिरफ्तारी के सच से अवगत कराएंगे.

जो विभाग मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन देखते थे, उनके इस्तीफे के बाद इन विभागों को कैलाश गहलोत और राजकुनार आनंद को दे दिए गए हैं. मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग दे दिए गए हैं. वहीं, मंत्री राजकुमार आनंद को एजुकेशन, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली के एलजी ने वीके सक्सेना ने कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी देने के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

आगे की रणनीति पर चर्चा: आम आदमी पार्टी के दो कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की. वहीं, बैठक में साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी गिरफ्तारी के खिलाफ फिलहाल शांत होने वाली नहीं है. पार्टी घर-घर जाकर लोगों को गिरफ्तारी के बारे में बताने के साथ लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करेगी.

सिसोदिया से हो रही है पूछताछ: गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 5 दिनों की रिमांड पर लिया है. केन्द्रीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है. उन्हें बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था. जबकि, आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता सत्येंद्र जैन बीजे 9 महीनों से तिहाड़ जेल में हैं. जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में धनशोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था.

Also Read: कर्नाटक: BJP का मेगा इलेक्शन कैंपेन शुरू, विजय संकल्प यात्रा को नड्डा ने किया रवाना, लोगों को जोड़ने की तैयारी

Exit mobile version