Loading election data...

दिल्ली में पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताई ये वजह

सीएम केजरीवाल का कहना है कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इस साल भी दिल्ली में नहीं बिकेंगे पटाखे. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 3:19 PM
  • इस बार भी फीकी होगी दिल्लीवासियों की दिवाली

  • पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध

  • सीएम केजरीवाल की अपील न करें पटाखों का भंडारण

CM Arvind Kejriwal, Crackers ban on Delhi: दिल्ली में इस साल भी पटाखों की गूंज नहीं सुनाई देगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखों की बिक्री और भंडारण के लिए मनाही कर दी है. सीएम केजरीवाल का कहना है कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इस साल भी दिल्ली में नहीं बिकेंगे पटाखे. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

लोगों की जिंदगी बचाने की कवायद: सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक है. ऐसे में अगर पटाखे फोडे जाएं तो इससे प्रदूषण की समस्या और विकराल होगी, लोगों की जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यह जरूरी है.

सीएम केजरीवाल ने व्यापारियों से अपील: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवील ने ब्यापारियों से कहा है कि पटाखों का भंडारण न करें. उन्होंने कहा कि, बीते साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि, इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.

Also Read: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में डेंगू का कहर, बढ़ रहे मरीज, ये लक्षण दिखे तो फौरन कराएं 3 टेस्ट

दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर रोक की अपील सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से की है. बता दें, दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. वहीं, आस पास के राज्यों में पराली जलने का भी असर दिल्ली की हवा पर होता है, सरकार इसको लेकर पड़ोसी राज्यों से तालमेल भी बनाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: ICAI Result 2021: छोटे शहर से रिश्ता, सपनों ने छुआ आसमान, मां ने दिखाई राह तो नंदिनी ने बढ़ाई शान

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version