कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या एक सोची समझी साजिश, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की सुरक्षा की अपील

केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि ये राजनीति का समय नहीं है, केंद्र सरकार को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करनी चाहिए, जिससे वे अपने घर वापस जा सके‍ं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 6:05 PM

कश्मीरी पंडित की हत्या पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या एक सोची समझी साजिश है. इस घटना के बाद से देश चिंतित है. वहीं, उन्होंने कहा, कश्मीरी पंडित अब तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं, ये केंद्र सरकार को बताना चाहिए. दरअसल जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में राहुल भट्ट नामक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद से कश्मीरी पंडितों पर सियासत तेज हो गयी है.

Also Read: राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर शिवसेना ने उठाए सवाल
गोलीकांड के बाद से लोगों में दहशत का माहौल

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद से कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल है. जब कश्मीरी पंडितों ने हत्या का विरोध किया, तब उन्हें रोक दिया गया, पीटा गया, उनको घरों में बंद कर दिया गया. वहीं, केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि ये राजनीति का समय नहीं है, केंद्र सरकार को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करनी चाहिए, जिससे वे अपने घर वापस जा सके‍ं.

हत्या के बाद घाटी में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन

बीते गुरुवार को बडगाम जिले के चंदुरा तहसील कार्यालय में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को आतंकवादियों ने गोली मारी थी. इस घटना के बाद से घाटी के कई जगहों पर कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, 350 से अधिक कश्मीरी पंडितों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि एक बार फिर वे घाटी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीरी पंडित असुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 3 साल में कश्मीरी पंडितों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. अनुच्छेद 370 हटने से अब तक कुल 15 गैर मुस्लिमों और कश्मीरी पंडितों की हत्या आतंकियों ने कर दी. बीते माह घाटी छोड़ने की धमकी मिलने के बाद दवा व्यवसायी सोनू कुमार पर आतंकियों ने हमला किया था. वहीं, कश्मीरी पंडित एमएल बिंदरू, सरपंच अजय पंडिता और संदीप मावा को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version