CNG Price Hike: फिर महंगी हुई सीएनजी, दिल्ली में 12 घंटे में दो बार बढ़ी कीमत
CNG Price Delhi: अब दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं. यह दर 4 अप्रैल यानी आज से लागू हो गये हैं.इससे पहले 3 अप्रैल देर रात CNG की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
CNG Rate in Delhi: पेट्रोल-डीजल की कीमत जहां रोजाना बढ़ रही है वहीं अब सीएनजी के दाम भी आसमान छूने की ओर अग्रसर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG की कीमत बढ़ी है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली. अब दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं. यह दर 4 अप्रैल यानी आज से लागू हो गये हैं. इससे पहले रविवार देर रात CNG की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
इधर पेट्रोल और डीज़ल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दो सप्ताह से भी कम समय में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
Also Read: Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर का भाव
करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर थी कीमत
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
Also Read: PM Kisan Updates: किसानों के लिए आई यह अच्छी खबर, जानना है आपके लिए जरूरी
Posted By : Amitabh Kumar