15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया कर्मी की कोरोना से मौत दुर्घटना माना जायेगा : जोशी

कोल इंडिया कर्मी की कोरोना से मौत दुर्घटना माना जायेगा : जोशी

नयी दिल्ली : कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी की कोविड-19 के कारण यदि मृत्यू हो जाती है, तो उसे दुर्घटनावश मृत्यु माना जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें संबंधित कामगार के परिजनों को उतना ही वित्तीय लाभ मिलेगा, जितना कि उन्हें काम करने के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर मिलता.

इस कदम से कोल इंडिया के नियमित और ठेके पर काम करने वाले करीब चार लाख कर्मचारियों को राहत मिली है. मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया के कर्मचारियों के जिन परिजनों का कोविड-19 के कारण निधन हुआ है, उन्हें भी संरक्षण मिलेगा.

कोल इंडिया के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-महामारी के दौरान शानदार काम कर रहे हैं. वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. इसीलिए मैं उन्हें ‘कोयला योद्धा’ कहता हूं. मैंने देश के लिए उनकी मूल्यवान सेवा को समझते हुए इस लाभ की घोषणा की.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें