सेंसेक्स की शीर्ष 10 में छह कंपनियों का मार्केट कैप 74 हजार करोड़ बढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में छह कंपनियों का मार्केट कैप 74 हजार करोड़ बढ़ा
नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 74,240 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ.
वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी तथा कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप घट गया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,556.75 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,879.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसी तरह आइसीआइसीआइ बैंक की बाजार हैसियत 7,092.05 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक की 6,241.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का 4,690.48 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 3,136.95 करोड़ रुपये, आइटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,522.24 करोड़ रुपये बढ़ गया.
इस रुख के उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 6,601.91 करोड़ रुपये घट गया. कोटक महिंद्रा बैंक का 5,016.44 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 849.96 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 505.15 करोड़ रुपये घट गया.
Post By : Pritish Sahay