Loading election data...

Omicron का हो रहा कम्युनिटी स्प्रेड, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की चेतावनी, 46 फीसदी संक्रमित

Omicron Variant in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में कहा है कि, ओमिक्रॉन से वैसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 1:07 PM

Omicron Variant in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में कहा है कि, ओमिक्रॉन से वैसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. यानी हाल के दिनों में उन्होंने कोई यात्रा नहीं की है. वे भी ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मतलब साफ है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, दिल्ली में अभी तक जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में 46 फीसदी नमूनों में ओमीक्रोन’ स्वरूप की पुष्टि हुई है. यानी दिल्ली में ओमिक्रॉन अब सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से फैलना बन गया है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़ कर 1.29 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 0.89 प्रतिशत थी. बीते बुधवार को 71,696 कोविड टेस्ट किये गये, जिनमें से 2,191 मरीज अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं. अन्य घरों में कोरेंटिन हैं. बुधवार तक देश में ओमिक्रोन के कुल 781 मामले सामने आये, जिनमें दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किये गये.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 102 शहर के निवासी और 98 अन्य राज्यों के लोग हैं. अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 200 मरीजों में से, 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है.

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन के खिलाफ हर मुमकिन कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि, मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नजर में हैं. नियम लागू होने का पहला दिन था इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाकिफ नहीं थे इसलिए शायद ये तस्वीर दिखी. आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी.

Also Read: Omicron: देश में एक ही दिन में दोगुनी हो गई संक्रमण की रफ्तार, दिल्ली-मुंबई समेत 7 राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version