Parliament Winter Session: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. दूसरी तरफ 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के अनुमानों के बीच 28 नवंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. वहीं, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी गुरुवार को बैठक करने वाली हैं.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर गुरुवार को पार्टी से स्ट्रैटजिक ग्रुप की अहम बैठक है. बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर विचार होगा. संसद में कृषि कानून की वापसी, महंगाई समेत दूसरे मुद्दों को लेकर पार्टी का स्टैंड क्या रहेगा, इन मसलों पर विचार होने की बातें सामने आई है. माना जा रहा है कांग्रेस पार्टी संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए रहेगी.
Delhi | A meeting of the Congress Parliamentary Strategy Group is scheduled to be held at the residence of Congress Interim President Sonia Gandhi tomorrow, to chalk out the strategy for the upcoming Winter Session of Parliament
(file photo) pic.twitter.com/Na4xZr8uQZ
— ANI (@ANI) November 24, 2021
राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी 28 नवंबर को फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई है. बैठक में सदन चलाने और उसके कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी. मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों के नेताओं के हंगामे पर भी वेंकैया नायडू अफसोस जता चुके थे. सदन सुचारू रूप से चलाने के मसले पर वेंकैया नायडू ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. इसमें सदन के कामकाज को लेकर विचार होगा.
शीतकालीन सत्र को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव है. 28 नवंबर को हो रही सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की अटकलें भी लग रही हैं. सर्वदलीय बैठक रविवार को सुबह 11 बजे होगी. 28 नवंबर की शाम को बीजेपी के संसदीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी. इसमें बीजेपी शीर्ष नेतृत्व सदन में उठाए जाने वाले मसलों और विपक्षी दलों के हमलों के जवाब देने की रणनीति पर विचार करेगी.
Also Read: Farm Laws : कृषि कानून वापसी का रास्ता साफ, मोदी कैबिनेट ने दी रद्द करने की मंजूरी!