Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की 250 उम्मीदवारों की सूची

Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 250 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

By Samir Kumar | November 13, 2022 9:31 PM

Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 250 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी. पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने उम्मीदवारों की सूची संलग्न करते हुए ट्विटर पर कहा है कि एमसीडी चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की अनुमोदित सूची की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. सभी योद्धाओं को शुभकामनाएं. इससे पहले, बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि एमसीडी के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.

बीजेपी ने जारी की 232 प्रत्याशियों की सूची

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए शनिवार को अपने 250 में से 232 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बीजेपी ने अधिकांश नए उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. बीजेपी की ओर से जारी किए गए इस सूची में सिर्फ 52 पूर्व पार्षदों को चुनावी रण में उतारने में निर्णय लिया गया है, जिसमें 9 पूर्व महापौर शामिल हैं.


एमसीडी चुनाव के लिए AAP ने जारी की सूची

वहीं, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी. इस सूची में ज्यादातर पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को फिर पीएसी की कई घंटे चली बैठक में दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया था. इससे पूर्व, AAP ने शुक्रवार को 133 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमे पार्टी के 90 प्रतिशत पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है. जानकारी के मुताबिक, एमसीडी के चुनाव के लिए बीस हजार से अधिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था.

Also Read: Gujarat Election:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में करेंगे प्रचार

Next Article

Exit mobile version