16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress vs AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, ‘आप’ के खिलाफ शुरू की न्याय यात्रा

Congress vs AAP: कांग्रेस ने शुक्रवार को राजघाट से दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह यात्रा अरविंद केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ है.

Congress vs AAP: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव  हो रहा है. कांग्रेस अभी से ही कमर कसने लगी है. कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर भी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को  दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत की. राजघाट से यात्रा निकाली गई.  यह यात्रा एक तक महीने तक चलेगी. यात्रा के जरिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली न्याय यात्रा में कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को उठाएगी. बता दें, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन का हिस्सा है. दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 एक साथ लड़ा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बात नहीं बनी थी. जिसके कारण दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस का आप से पूरी तरह मोह भंग हो गया है. क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे.

‘AAP के कुशासन के खिलाफ है दिल्ली न्याय यात्रा’- अजय माकन

दिल्ली न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि यह यात्रा अरविंद केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ है. उन्होंने AAP पर बीजेपी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया. माकन ने कहा कि दोनों अपनी विफलताओं से दिल्ली की जनता का ध्यान हटाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. माकन ने कहा कि केजरीवाल विफल रहे हैं. जहां तक दिल्ली के विकास की बात है तो पूंजीगत व्यय पिछले दस सालों में सबसे निचले स्तर पर चला गया है. जबकि, वायु प्रदूषण उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे समय में जब दिल्ली संकट से जूझ रही थी, अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर 175 करोड़ रुपये खर्च किए. ऑक्सीजन और पर्याप्त ऑक्सीजन बेड नहीं थे. दिल्ली के लोग अब अरविंद केजरीवाल को समझ गए हैं. वह केवल नाटक करते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर होगी दिल्ली न्याय यात्रा

वहीं कांग्रेस ने कहा है की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली न्याय यात्रा शुरू की गई है. शुक्रवार को निकाली गई यात्रा में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव, एआईसीसी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ नेता सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी शामिल हुए. यह यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा और चार दिसंबर को तिमारपुर में खत्म होगा. यात्रा चार चरणों में आयोजित किया जाएगा.

आम लोगों से कांग्रेस के नेता करेंगे समस्याओं पर चर्चा

कांग्रेस पार्टी के नेता दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो लोगों से उनकी समस्याओं पर बात करेंगे. कांग्रेस नेता लोगों से उन समस्याओं के बारे में जानेंगे जिनका बीते 10 सालों से आमलोग सामना कर रहे हैं.

Also Read: Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में एमवीए का होगा सफाया, गरजे अमित शाह, कहा- महायुति की होगी प्रचंड जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें