दिल्ली के बेरोजगारों को 8500 देगी कांग्रेस, चुनाव से पहले किया बड़ा वादा
Congress Party: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में सट्टा वापसी पर सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपए देने की घोषणा की गई है.
Congress Party: दिल्ली चुनाव में इस बार वादों की झड़ी लग सी गई है. आम आदमी पार्टी ने पहले महिला सम्मान योजना देने का एलान किया इसके बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. लेकिन अब कांग्रेस ने भी बड़ा ऐलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपए देने की घोषणा की है. इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए कई चुनावी वादे किए हैं.
कांग्रेस दिल्ली के युवाओं को देगी बेरोजगारी भत्ता
सचिन पायलट ने कहा, “हम प्रयास करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है… ताकि वे… अपने कौशल में सुधार कर सकें. “6 जनवरी को कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की, जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया.
8 जनवरी को पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
कांग्रेस कर चुकी है कई लुभावने वादे
कांग्रेस पार्टी ने इसस पहले जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली वासियों को 25 लाख तक का मुफ़्त इलाज का वादा किया है. इसके अलावा प्यारी दीदी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए देने की घोषणा की है. बात दें की कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अभी तक 49 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. दिल्ली में इस बार चुनाव 5 फरवरी को होना है जिसको लेकर सभी दल लुभावने वादे करने में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान