20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पहुंचा कोरोना, भारत ने पांच देशों की यात्रा पर लगाया बैन, 65 देशों में वायरस ने पसारे पांव

चीन से ज्यादा दूसरे देशों में फैल रही बीमारी, भारत ने कई देशों का वीजा किया सस्पेंड

नयी दिल्ली : चीन में कोरोना का संक्रमण कुछ कम होता दिख रहा है, तो बाकी दुनिया में यह तेजी से बढ़ने लगा है. भारत में भी कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर में एक इतालवी पर्यटक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसके मद्देनजर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए चीन व ईरान के लिए मौजूदा वीजा और ई-वीजा सस्पेंड रहेंगे. हर्षवर्धन ने भारत के लोगों को सलाह दी है कि वे चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैरजरूरी यात्रा करने से बचें. उन्होंने बताया कि हालात बदलने के साथ यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों पर भी लागू किया जा सकता है.

बता दें कि चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना अबतक दुनिया के 65 देशों में फैल चुका है. 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. कोरोना से अबतक विश्व में तीन हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. हर्षवर्धन ने कहा कि हम कोरोना से निबटने के लिए तैयार हैं. हर देशों पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रशासन काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, चीन, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान से आने वाले यात्रियों की 21 हवाईअड्डों पर जांच कर रहा है. 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की गयी है. डीजीसीए ने इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की संपूर्ण जांच को अनिवार्य बना दिया है.

इधर, वुहान से म्यांमार के दो, बांग्लादेश के 22, मालदीव के दो, चीन के छह, दक्षिण अफ्रीका के एक, अमेरिका के एक और मडागास्कर के एक नागरिक सहित निकाले गये कुल 112 लोगों को छावला स्थित आइटीबीपी के कैंप में रखा गया है. पहले चरण की जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.अबतक पूरी दुनिया में 3000 से अधिक की मौत, 88,000 से ज्यादा संक्रमित.

ईरान में फंसे 800 भारतीय छात्रों की अपील यहां कोई भी चीज नहीं मिल रही, घर बुला लो

ईरान के कोरोना प्रभावित शहरों में फंसे भारतीयों ने भारत सरकार से उन्हें वहां से निकलवा लेने की गुहार लगायी है. एक अखबार को उन्होंने बताया कि वे बहुत सहमे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जरूरी चीजें भी नहीं मिल रही हैं. इस बीच, लखनऊ में मदरसा नाजमिया के चेयरमैन आयतुल्लाह हमीदुल हसन ने बताया कि ईरान में शहर के करीब 800 विद्यार्थी हैं. वे इस्लामिक शिक्षा हासिल करने गये हैं. 150 विद्यार्थियों की सूची भारतीय एंबेसी को भेज दी गयी है. बाकियों की सूची तैयार की जा रही है. 100 मछुआरे भी वहां फंसे हुए हैं.

ईरान के लिए फ्लाइट्स अनिश्चित काल के लिए स्थगित जियारत करने गये दर्जनों लोग भारत वापसी की देख रहे राह

थाईलैंड में एक की मौत, अब तक 43 लोग संक्रमित

सिंगापुर में चार और मामले सामने आये. इनमें जापान और म्यांमार का एक-एक, फिलीपींस के दो शामिल

अमेरिका में वायरस से दूसरी मौत, वाशिंगटन में अब तक संक्रमण के 12 पुष्ट मामले आये, दो की हालत नाजुक

बर्लिन व इंडोनेशिया में मिला पहला मामला, फ्लोरिडा में लगाया गया हेल्थ इमर्जेंसी

बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा मधुमेह व निमोनिया के मरीज बरतें सावधानी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि यह वायरस विशेष रूप से 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को प्रभावित करता है. यह उन लोगों को प्रभावित करता है, जो पहले से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. एजेंसी ने बताया कि मधुमेह या निमोनिया सहित कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग संक्रमण के आसान शिकार हो सकते हैं.

यहां जाने से बचें भारतीय

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर अफगानिस्तान, इटली, ईरान, थाईलैंड इंडोनेशिया, मलयेशिया, वियतनाम ईरान : एक सांसद समेत 54 की मौत 593 मामलों की पुष्टि, 203 पॉजिटिव

ईरान में रविवार तक कोरोना के कुल 978 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 203 पॉजिटिव हैं. 54 मरीजों की मौत हो गयी है. इसमें वहां के एक सांसद भी शामिल हैं. ईरानी संसद के दो प्रतिनिधियों सहित 385 नये मामलों की भी पुष्टि हुई है.

दक्षिण कोरिया : 500 और नये मामले सामने आये, अब तक 4335 संक्रमित

दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कोरोना वायरस के 500 नये मामलों की सूचना दी है. देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,335 हो गयी है. चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 22 हो गयी है.

इटली : 50 फीसदी बढ़े मरीज, अबतक 34 की मौत, 1694 वायरस की चपेट में

इटली में कोरोना के मरीजों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. संक्रमित लोगों की संख्या 1694 हो गयी है. अब तक यहां 34 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के विदेशमंत्री लुइजी डी मायो ने मीडिया को संयम बरतने को कहा है.

नेपाल सीमा से लगे बिहार में निगरानी

हर्षवर्धन ने बताया कि नेपाल सीमा से लगे बिहार, यूपी, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में गहन निगरानी रखी जा रही है. लोग स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 घंटे चलने वाले इ-मेल पता ‘एनसीओवी2019‍@जीमेलडॉटकॉम’ के जरिये भी अपनी आशंकाओं का समाधान कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें