Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मी संक्रमित, लॉकडाउन की तैयारी!
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस और इसके विरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है. संसद भवन में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. 6 और 7 जनवरी को हुए कोविड टेस्ट में 400 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू है.
Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. संसद भवन में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. 6 और 7 जनवरी को हुए कोविड टेस्ट में 400 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस और इसके वेरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के लोग कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हलकान हैं. दिल्ली में बढ़ती कोरोना की रफ्तार को देखते हुए तमाम गाइडलाइन के साथ वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है.
दिल्ली के साथ साथ देशभर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिन एक बार फिर कोरोना की आंकड़ा 1 लाख पार रहा. शनिवार को कोरोना के करीब डेढ़ लाख के करीब नये मामले सामने आये. नये मामले सामने आने के बाद देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब पांच लाख पहुंचने लगी है.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. यानी शुक्रवार रात से लेकर सोमवार की सुबह तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, कोरोना संबंधित गाइडलाइन के उल्लंघनों पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को तैनात किया गया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन: क्या कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा. इस बारे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई भी कयास लगाना ठीक नहीं होगा क्योंकि कई सारी पाबंदियां पहले से ही दिल्ली में लगी हुई है. जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा.
अस्पतालों में 90 फीसदी बैड: वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के मामले डेढ़ गुना तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हालांकि संक्रमितों में गंभीर मरीजों की संख्या कम है क्योंकि अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में 90 फीसदी बेड खाली हैं.
Posted by: Pritish Sahay