नवजात को छोड़कर अस्पताल से भागी कोरोना संक्रमित मां, पुलिस कर रही है छापेमारी
उत्तरी दिल्ली में एक अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित मां अपने नवजात बच्चे को अकेला छोड़कर फरार हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है और लगातार महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है चूंकि महिला कोरोना संक्रमित है इस वजह से दिल्ली पुलिस के लिए परेशानियां भी बढ़ गयी है.
नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली में एक अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित मां अपने नवजात बच्चे को अकेला छोड़कर फरार हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है और लगातार महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है चूंकि महिला कोरोना संक्रमित है इस वजह से दिल्ली पुलिस के लिए परेशानियां भी बढ़ गयी है.
उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. कोरोना टेस्ट से महिला के संक्रमित होने का पता चला. तीन दिन बाद महिला नवजात को छोड़कर अस्पताल से फरार हो गयी. पुलिस को यह डर है कि संक्रमित महिला किसी ऐसे इलाके में ना चली जाये जिससे दूसरों को भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाये. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने डॉक्टर शरत चौरसिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश कर रही है.
Also Read: एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के प्लान हो सकते हैं महंगे, ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका
नवजात बच्चे को अस्पताल में रखा गया है जहां डॉक्टर बच्चे की सेहत पर नजर रख रहे हैं. अस्पताल में भरती होते वक्त महिला ने जो मोबाइल नंबर दर्ज करवाया था वह भी बंद आ रहा है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह नंबर किस इलाके का है और किसका है.
पुलिस सुत्रों के मुताबिक महिला बिहार की रहने वाली है 11 अगस्त को वह इस अस्पताल में भरती हुई थी. महिला के संक्रमित होने के बाद कस्तूरबा गांधी अस्पताल से उसे इस अस्पताल में रेफर किया गया था. कस्तूरबा गांधी अस्पताल में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया था.
बच्ची को नर्सरी में जबकि मां को कोरोना वार्ड में भरती किया गया. 12 अगस्त को ही बच्ची को छोड़कर मां अस्पताल से फरार हो गयी. तुरंत इसकी सचूना पुलिस को दी गयी जिसके बाद से पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही है. पुलिस के लिए चुनौती है महिला का कोरोना संक्रमित होना जिसकी वजह से वह महिला से सीधे संपर्क में नहीं आ सकती.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak