22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली में छूट, दोगुणी जांच से बढ़ेगी निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या

दिल्ली में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या ‘अनलॉक' के तहत और छूट दिये जाने और कोरोना वायरस की जांच दोगुनी होने के चलते बढ़ सकती है जो वर्तमान में 716 है . यह बात अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 जांच एक सप्ताह के भीतर दोगुनी होकर 40 हजार जांच प्रतिदिन हो जाएगी क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है.

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या ‘अनलॉक’ के तहत और छूट दिये जाने और कोरोना वायरस की जांच दोगुनी होने के चलते बढ़ सकती है जो वर्तमान में 716 है . यह बात अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 जांच एक सप्ताह के भीतर दोगुनी होकर 40 हजार जांच प्रतिदिन हो जाएगी क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है.

केजरीवाल ने साथ ही यह भी कहा था कि तेज गति से जांच और पृथकवास इस बीमारी से लड़ने के लिए उनकी सरकार की रणनीति बनी रहेगी. दिल्ली में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों की संख्‍या 27 अगस्त को बढ़कर 716 हो गई जो कि एक अगस्त को 539 थी. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी, मामलों में वृद्धि के अनुरूप है. कुछ जिलों में अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 जांच की संख्या दोगुनी होने और अनलॉक के तहत और छूट दिये जाने के साथ ही मामलों में वृद्धि हो सकती है.

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि संक्रमितों का पता लगाने और उन्हें पृथकवास में भेजने के लिए जांच एक तरीका है ताकि कोरोना वायरस को और फैलने से रोका जा सके. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,693 नये मामले सामने आये जो कि इस महीने अभी तक एक दिन में शहर में मामलों में होने वाली सबसे बड़ी वृद्धि थी. वहीं इसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1.65 लाख से अधिक हो गए थे. इसके बाद निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ाकर 716 कर दी गई

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें