11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे, 3,009 नये दैनिक कोरोना संक्रमित मिले, 252 लोगों की हुई मौत

Delhi, Corona infected, Corona positive : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट घट कर पांच फीसदी से भी कम रही. स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 63190 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें 3009 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पॉजिटिविटी रेट 7.76 रही.

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट घट कर पांच फीसदी से भी कम रही. स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 63190 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें 3009 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पॉजिटिविटी रेट 7.76 रही.

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ कर 14,12,959 हो गयी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में कुल 252 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 22,831 हो गयी है.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम रही. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 36 हजार से नीचे 35,683 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. वहीं, दिल्ली में स्वस्थ्य होनेवालों की संख्या 96 फीसदी के करीब 95.85 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में कुल 63,190 कोरोना जांच की गयी. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना जांच का आंकड़ा बढ़ कर एक करोड़ 85 लाख 95 हजार 993 हो गया है. पिछले 24 घंटे में की गयी कोरोना जांच के कुल मामलों में 45,685 आरटीपीसीआर टेस्ट और 17,505 एंटीजन टेस्ट किये गये हैं. मालूम हो कि दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 50,074 है.

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में चार बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर रोक लगाने के लिए 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया. इसके बाद लॉकडाउन का विस्तार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें