14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 50 फीसदी के करीब, डेथ रेट में भी कमी

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 48.19 फीसदी पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार का बताया कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों में से 95,527 ठीक हो चुके हैं

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 48.19 फीसदी पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार का बताया कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों में से 95,527 ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 2.82 फीसदी है, जो कि दुनिया में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 रोगी ठीक हुए हैं. बता दें कि 15 अप्रैल को कोरोना से ठीक होने की दर महज 11.42 फीसदी ही थी.

यानी इस दौरान ठीक होने की दर चार गुणा से भी अधिक हुई है और यह अच्छा संकेत है. जानकारों का कहना है कि टेस्टिंग की क्षमता बढ़ने के कारण मामले बढ़ रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.29 लाख टेस्ट किये गये हैं. देश में अबतक कुल 39.66 लाख टेस्ट हो चुके हैं. इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले की तुलना में देश में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ायी गयी है. कहा कि हमारी कोशिश समय से कोरोना मामलों की पहचान और इलाज की है.

बता दें कि देश में कोरोना से मरने वालों में 73 फीसदी मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे. देश की 10 फीसदी आबादी में से ही कोरोना से जुड़ी आधी मौतें हुई हैं. इधर, पिछले दो दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 9.1 फीसदी की दर से बढ़े हैं और इस दौरान कोरोना से होनी वाली मौत 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है. कोरोना से होनी वाली मौत पिछले 17 दिन में दोगुनी हो गयी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 14 दिन में दोगुनी हुई है. लेकिन अगर मृत्यु दर की बात करें, तो अप्रैल महीने में देश में यह आंकड़ा 3.3 फीसदी था, जो अब घटकर 2.8 फीसदी हो गया. वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर 6.19 फीसदी है. यह तब हो रहा है, जब देश में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अगर राज्यवार मृत्यु दर के आंकड़ो पर गौर करें, तो गुजरात सबसे आगे है. गुजरात में मृत्यु दर 6.2 फीसदी है, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 5.6 फीसदी और मध्य प्रदेश में 4.3 फीसदी है.

देश में पिछले 24 घंटे में 1.29 लाख टेस्ट किये गये भारत में रेमडेसिवीर दवा देने की मिली मंजूरीकोरोना वायरस के मरीजों पर इलाज में सबसे असरदार साबित हुई दवा रेमडेसिवीर का उपयोग अब भारत में भी हो सकेगा. महामारी के दौर में जरूरत को देखते हुए सेंट्रल ड्रग्‍स स्‍टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने इस दवा के आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी है. अमेरिकी कंपनी जीलीड साइंस भारत में इसे बेचेगी. सीडीएससीओ की शर्तों के मुताबिक इसे कोरोना के संदिग्ध या संक्रमित मरीजों को पांच दिन तक दिया जा सकता है, लेकिन सिर्फ आपात स्थिति में ही.

भारत में इसे इंजेक्शन के रूप में मंजूरी दी गयी है. इंजेक्शन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दिया जायेगा और अस्पताल में ही उसका प्रयोग होगा. सामान्य तौर पर मरीजों को यह दवा 10 दिन तक दी जाती है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले महीने गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों पर इमर्जेंसी मे इस दवा के प्रयोग की इजाजत दी थी और इसके अच्छे नतीजे सामने आये हैं.

देश में कोरोना के मामले दो लाख के पारदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार को दो लाख के पार हो गया. अब भारत दुनिया का 7वां ऐसा देश है, जहां दो लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में सबसे तेज 72 दिनों में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. भारत में यह आंकड़ा 125 दिन में पहुंचा.

अमेरिका में 72 दिनों में हुए दो लाख केसअमेरिका 72 दिनब्राजील 79 दिनस्पेन 82 दिनइटली 89 दिनयूके 97 दिनरूस 101 दिनभारत 125 दिन……………………………………7 दिन लगे 1.5 से 2 लाख होने में मामले दिन तारीख50 हजार 98 06 मई50 हजार से 1 लाख 08 26 मई1.5- 2 लाख 07 2 जून

स्पेन का रिकवरी रेट सबसे अच्छा

देश रिकवरी रेट स्पेन 68.69% इटली 67.9% भारत 48.19% दुनिया में कोरोना संक्रमित 64.03 लाख के पार दुनिया में अब तक कुल 64 लाख तीन हजार 484 लोग संक्रमित हैं. तीन लाख 78 हजार 119 की मौत हो चुकी है. 29 लाख 32 हजार 621 स्वस्थ भी हुए है. न्यूजीलैंड में 11 दिन से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के मुताबिक, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे प्रतिबंध अगले हफ्ते तक हटाये जा सकते हैं. इधर, मार्च के बाद पहली बार स्पेन में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें