दिल्‍ली में Corona Vaccine देने की तैयारियां पूरी! सीएम केजरीवाल बोले- पहले 51 लाख लोगों को लगेगा टीका

Corona Vaccine in Delhi : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि देश की राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर के लिए 1.02 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी. जबकि, सरकार के पास अभी 74 लाख डोज स्‍टोर करने की क्षमता है. सीएम केजरीवाल ने बताया क‍ि दिल्‍ली में शुरुआती अभियान के तहत 51 लाख लोगों को टीका लगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 2:14 PM

Corona Vaccine in Delhi : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि देश की राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर के लिए 1.02 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी. जबकि, सरकार के पास अभी 74 लाख डोज स्‍टोर करने की क्षमता है. सीएम केजरीवाल ने बताया क‍ि दिल्‍ली में शुरुआती अभियान के तहत 51 लाख लोगों को टीका लगेगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रह गया है. दिल्‍ली में रहने वालों को कोविड वैक्‍सीन देने की तैयारियां के संबंध में अरविंद केजरीवाल ने उनकी सरकार सबको वैक्‍सीन देने के लिए तैयार है. लेकिन शुरुआत में जिनको टीका लगा है, उनकी सूची अगले एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी.

सीएम ने बताया कि पहले कैटेगरी में डॉक्‍टर, नर्सेज, पैरामेडिक्‍स को मिलाकर करीब 3 लाख हेल्‍थकेयर वर्कर्स शामिल हैं. पुलिस, सिविल डिफेंस, नगर निगम में काम करने वाले लगभग 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी कैटेगरी में हैं. तीसरी कैटेगरी में 42 लाख लोग होंगे. ये वो लोग हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्‍यादा है या उम्र 50 से कम हैं मगर को-मॉर्बिडिटी वाले हैं.

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि इन सभी लोगों का रजिस्‍ट्रेशन किया जा रहा है. जब वैक्‍सीन आएगी तो जिन लोगों का रजिस्‍ट्रेशन है, उन्‍हीं को वैक्‍सीन सबसे पहले मिलेगी. जिनका रजिस्‍ट्रेशन है. उनको एसएमएस के जरिए बता दिया जाएगा कि इस दिन यहां पर वैक्‍सीन के लिए पहुंचना है.

Also Read: UP कैडर के 4 IPS अफसर बनेंगे ADG, यहां देखें सूची

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version