नयी दिल्ली : दिल्ली कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जीत रहा है, लेकिन कुछ दिनों से यहां कोरोना के नये मामलों में फिर से तेजी देखी जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1404 नये केस सामने आये हैं और 16 लोगों की मौत भी हो गयी है. जबकि 1130 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं.
1404 नये मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144127 हो गयी है, जिसमें ठीक होने वालों की संख्या 129362 है. इस तरह अब देश की राजधानी में कोरोना के एक्टीव केस केवल 10667 रह गये हैं.
इधर दिल्ली में कोरोना की वापसी के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बाहरियों को जिम्मेदार ठहराया है. जैन ने कहा कुछ रिपोर्ट्स हैं कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. इसकी वजह ये है कि दिल्ली से बाहर के बहुत सारे लोग यहां आकर टेस्ट करा रहे हैं. इसके चलते यहां पर पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है. नहीं तो, दिल्ली में कोविड-19 मामलों का ट्रेंड घट रहा है.
There are reports that #COVID19 cases are increasing in Delhi, reason for this is that many people from outside Delhi are getting their tests done here. Hence, counting of positive cases is rising here. Otherwise, trend of COVID19 cases in Delhi is decreasing: Delhi Health Min https://t.co/DHNFmLWnIS
— ANI (@ANI) August 9, 2020
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बाहरियों को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन लोग उन्हें अब इसी बात पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये हर समय अपनी कमियों को ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं और क्रेडिट लेने समय सामने आ जाते हैं.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नये मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है.
मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है. इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं जिनमें से 43,379 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra