15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona virus : एम्स में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, कोरोना की दस्तक सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच चुकी है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है

दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, कोरोना की दस्तक सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच चुकी है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी सामने आते ही सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत ही संबंधित ओएसडी को क्वारेंटीन कर दिया गया है. साथ ही संबंधित दफ्तर को भी बंद कर दिया गया है. इस गार्ड की ड्यूटी ओएसडी के दिल्ली स्थित एम्स दफ्तर में लगी हुई थी.

वहीं, एम्स के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 से संक्रमित पाया गया गार्ड किस-किसके संपर्क में आया था इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. संबंधित अधिकारी क्वारंटाइन के लिए चले गए हैं और एम्स स्थित उनके दफ्तर को भी बंद कर दिया गया है.

इधर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है और इसके परिणामस्वरूप ही देश में संक्रमण से प्रभावित हॉटस्पॉट जिलों के रूप में चिन्हित किये गये क्षेत्र अब सामान्य स्थिति की ओर अग्रसर हैं. उन्होने ये भी कहा कि इस समय भारत में कोविड-19 के रोगियों की मृत्युदर 3.1 है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह दर सात फीसदी है.

बता दें, एम्स के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिये रोबोट सेवा भी हाल ही में शुरु की गयी है. डॉ. हर्षवर्धन ने रोबोट के माध्यम से ही वीडियो कॉल पर मरीजों से बात की. उन्होंने मरीजों से एम्स में इलाज की सुविधाओं का फीडबैक भी लिया जिससे इनमें जरूरत के मुताबिक और अधिक सुधार किया जा सके.

गौरतलब है की देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है. देशभर में अबतक 26 हजार 9,17 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, और 8 सो 26 मरीज इस वायरस की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं. वहीं, कुल 5 हज़ार 9,13 लोग इस वायरस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें