दिल्ली में कोरोना की संक्रमण रफ्तार में लगातार गिरावट, 25 फीसद के आस-पास आया संक्रमण दर
केजरीवाल सरकार की ओर से समय पर दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से कोविड 19 संक्रमण दर कम हुई है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन संक्रमण की दर 30 फीसदी से कम दर्ज की गई है. दिल्ली में रोजाना संक्रमण दर में 1 फीसदी की कमी आ रही है.
केजरीवाल सरकार की ओर से समय पर दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से कोविड 19 संक्रमण दर कम हुई है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन संक्रमण की दर 30 फीसदी से कम दर्ज की गई है. दिल्ली में रोजाना संक्रमण दर में 1 फीसदी की कमी आ रही है.
दिल्ली में 9 फीसदी कम हुई संक्रमण दर: दिल्ली सरकार के प्रयासों और बेहतर कोविड प्रबंधन के कारण संक्रमण दर में काफी कमी आयी है. दिल्ली में दस दिन के भीतर कोविड-19 की संक्रमण दर लगभग 9 फीसदी कम हो गई है. दिल्ली में 26 अप्रैल को संक्रमण दर 35 फीसदी के करीब थी जबकि 5 मई को यह लगभग 26 फीसदी पर आ गई है.
आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि दिल्ली में 26 अप्रैल को लगभग 57,690 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से लगभग 20,201 लोग पॉजीटिव मिले. दिल्ली में 4 मई को 74,654 टेस्ट किए गए जिनमें से 19,953 लोग कोरोना संक्रमित निकले. इस आंकड़े से पता चलता है कि पिछले 10 दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण में कमी आयी है.
32.8 फीसदी से कम होकर 26.4 फीसदी पर पहुंची संक्रमण दर: दिल्ली में कोविड 19 की संक्रमण दर पिछले नौ दिनों से रोजाना कम हो रही है. दिल्ली में 27 अप्रैल को कोविड 19 की संक्रमण दर 32.7 फीसदी थी, जबकि 28 अप्रैल को 31.8 फीसदी, 29 अप्रैल को 32.8% फीसदी और 30 अप्रैल को 32.7 फीसदी थी. इस महीने की शुरुआत में 1 मई को कोविड-19 संक्रमण दर 31.6 फीसदी, 2 मई को 28.3 फीसदी, 3 मई को 29.6 फीसदी, 4 मई को 26.7 फीसदी और 5 मई को 26.4 फीसदी दर्ज की गई.
रोजाना 1 फीसदी कम हो रही संक्रमण दर: दिल्ली में पिछले 10 दिनों के दौरान रोजाना संक्रमण की दर लगभग 1 फीसदी कम हो गई. इस दौरान दिल्ली सरकार ने न केवल तेजी से कोरोना की जांच की हैं बल्कि लगातार बेडों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम किया है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार टीकाकरण अभियान को भी तेजी से बढ़ा रही है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण दर को कम करने में मदद मिलेगी.
Posted by: Pritish Sahay