22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्त पाबंदियों से बढ़ी मजदूरों की चिंता, क्या फिर होगा रोजी-रोटी का संकट? दिल्ली सरकार ने क्या कहा..

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने पाबंदियों को सख्त कर दिया है. बढ़ी पाबंदियों ने एक बार फिर मजदूरों और रोज कमाने खाने वालों को डरा दिया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था की है आइए जानते हैं.

Corona virus restrictions: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का भी संक्रमण बढ़ा है. पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी आज संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आज कई सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है. जिसमें वीकेंड कर्फ्यू के अलावा बस मेट्रो का परिचालन पूरी क्षमता के साथ करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि रोज कमाने और खाने वाले फिर से डर के साए में जी रहें हैं. पुराने डरावने अनुभवों से वह अब तक उबर नहीं पाए हैं.

दिल्ली सरकार ने क्या कहा: कर्फ्यू जैसे कई तरह की पाबंदियों को देखते हुए सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार फिर से पहले जैसा ही लॉकडाउन लगने वाला है जैसा पिछली बार लगा था. क्या फिर से पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनेगी. हालांकि इन सभी सवालों का जवाब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया है. फिलहाल परिस्थितियों की गंभीरता देखी जा रही है. वीकेंड पर छुट्टियां होती है इसलिए वीकेंड कर्फ्यू ही लगा है. दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है.

Also Read: दिल्ली से अधिक प्रदूषित रहा मुजफ्फरपुर, पटना में बेहतर हुई हवा

सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में चल रहे कंस्ट्रक्शन के कामों को भी नहीं रोका गया है जिससे कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है. फिलहाल दिल्ली में स्थितियां नियंत्रण में हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि पिछली बार भी मजदूरों को आर्थिक तौर सहायता प्रदान की गई थी इस बार भी किसी भी परिस्थिति में इनका ध्यान रखा जाएगा. अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने के कारण कंस्ट्रक्शन के कामों को जारी रखने का फैसला लिया गया है. अभी लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें