कोरोना का कहर : 110 दिन में एक लाख, अब पांच दिन में ही इतने केस, भारत में संक्रमित छह लाख के पार
भारत में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो रही है. पिछले पांच दिन में एक लाख से अधिक केस सामने आये हैं. जबकि पहले एक लाख केस तक पहुंचने में भारत को 110 दिन लगे थे. अगले 45 दिन में ही पांच लाख नये मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो रही है. पिछले पांच दिन में एक लाख से अधिक केस सामने आये हैं. जबकि पहले एक लाख केस तक पहुंचने में भारत को 110 दिन लगे थे. अगले 45 दिन में ही पांच लाख नये मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. एक लाख का आंकड़ा पहुंचने में 110 दिन लगे थे. दो जून को संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी थी. तीन लाख पार होने में 10 दिन लगे फिर चार लाख पहुंचने में और आठ दिन लगे.
उसके बाद अगले छह दिन में ही एक लाख से ज्यादा नये केस आ गये आैर मामलों की संख्या पांच लाख को पार कर गयी. बुधवार रात तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर गयी. इसके साथ ही संक्रमण के मामले महज पांच दिनों में ही एक लाख बढ़ गये. देश में एक लाख मामले बढ़ने की यह सबसे तेज रफ्तार है. ये आंकड़े कोविड19इंडिया के मुताबिक हैं.
जून में कोरोना का आतंक, 30 दिन में बढ़े चार लाख मामले : भारत में अब तक कोरोना के 6.04 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से चार लाख केस पूर्ण लॉकडाउन हटने के बाद से यानी जून में ही आये हैं. दूसरी तरफ कोरोना से अब तक देश में 17,848 लोगों की जान गयी है. इनमें जून में ही करीब 12 हजार की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, 31 मई को देश में कोरोना के 1.98 लाख मामले थे, जो 30 जून को बढ़ कर 5.85 लाख हो गये.
एक हफ्ते में भारत के रूस से आगे निकल जाने की आशंका
कुल मामले एक्टिव केस ठीक हुए मौत टेस्ट
31 मई 1,98,706 97,581 95,527 5,598 39,66,075
30 जून 5,85,492 2,20,114 3,47,978 17,400 88,26,525
बढ़ोतरी 3,86,786 1,22,533 2,52,451 11,802 48,60,450
भारत
मुंबई के कंटेनमेंट जोन में धारा 144 लागू, बुधवार से 350 लोकल ट्रेनों को परिचालन शुरू
हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेगा स्कूल, ओड़िशा बोर्ड ने रद्द की 12वीं की बची परीक्षा
त्रिपुरा में पांच जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन, गोवा में भाजपा विधायक संक्रमित
Post by : Pritish Sahay