दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली सरकार का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी का टीकाकरण कर दिया जाए. इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब 45+की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वो सीधे वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर टीका ले सकते हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की इसे लेकर आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब वैक्सीनेशन केंद्रों को दिल्ली के अस्पतालों से हटाकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में खोला जाएगा. दरअसल इससे पहले जब 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए तीन स्कूलों में केंद्र बनाया गया था तो इसके परिणाम बेहतर थे. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 45+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाये जाएंगे. इसके अलावा वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी. मनीष सिसोदिया के मुताबिक यह बात भी सामने आ रही है कि 45+ उम्र के अधिकांश लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद ने नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें इसके लिए किसी ना किसी से मदद लेनी पड़ रही है. उनकी परेशानी को देखते हुए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म कर दी गयी है. अब वो सीधे केंद्र में आकर टीका ले सकते हैं.
Also Read: केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- देशहित में अन्य कंपनियों को भी मिले वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली के सभी इलाकों में वैक्सीन का एक समान वितरण हो यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. अधिक केंद्र बनने से अधिक से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हो पायेगा. सभी वैक्सीनेशन केंद्र सप्ताह में छह दिन खुले रहेंगे. एक दिन रविवार को छुट्टी रहेगी.
एक समीक्षा बैठक में मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में 45 + आयु वर्ग के कुल 57 लाख लोग हैं , जिनमें से 22 लाख का टीकाकरण हो चुका है. साथ ही कहा कि अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई होती है तो जल्द ही पूरी दिल्ली के लोगों का टीकाकरण करा दिया जाएगा.
Posted By: Pawan Singh