दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाए थे. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम मामले सामने आ सकते हैं. संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 (88 प्रतिशत) बिस्तर खाली हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 14 जनवरी को कोविड के 25,000 से कम मामले आने की उम्मीद है. अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या स्थिर हो रही है. जितनी भी मृत्यु हुईं हैं उन में लोगों को पहले से कोई बिमारी रही थी. दिल्ली में अभी 13,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, पॉजिटिविटी रेट भी 29% के पार पहुंच गया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, अस्पताल में भर्ती होने की संख्या और मौतें काफी कम हैं. लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है लेकिन ज़िम्मेदारी के साथ व्यवहार करना है.
Also Read: Coronavirus से भारत में दूसरी लहर जैसी आएगी तबाही, ओमिक्रॉन वैरिएंट लेगा लोगों की जान, पढ़ें ये रिपोर्ट
इधर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,64,202 नए मामले आए हैं, जो 239 दिनों में सबसे अधिक है. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई है. इसमें इस घातक वायरस के ओमिकॉन वैरिएंट के 5,753 मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण से जिन 315 लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 117 की केरल में और 36 लोगों की महाराष्ट्र में मृत्यु हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar