14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! Corona के कारण मरने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे जिन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं ली

Coronavirus in Delhi : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 14 जनवरी को कोविड के 25,000 से कम मामले आने की उम्मीद है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाए थे. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम मामले सामने आ सकते हैं. संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 (88 प्रतिशत) बिस्तर खाली हैं.

अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या स्थिर

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 14 जनवरी को कोविड के 25,000 से कम मामले आने की उम्मीद है. अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या स्थिर हो रही है. जितनी भी मृत्यु हुईं हैं उन में लोगों को पहले से कोई बिमारी रही थी. दिल्ली में अभी 13,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं.

मृत्यु दर कम

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, पॉजिटिविटी रेट भी 29% के पार पहुंच गया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, अस्पताल में भर्ती होने की संख्या और मौतें काफी कम हैं. लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है लेकिन ज़िम्मेदारी के साथ व्यवहार करना है.

Also Read: Coronavirus से भारत में दूसरी लहर जैसी आएगी तबाही, ओमिक्रॉन वैरिएंट लेगा लोगों की जान, पढ़ें ये रिपोर्ट
देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 239 दिनों में सबसे अधिक

इधर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,64,202 नए मामले आए हैं, जो 239 दिनों में सबसे अधिक है. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई है. इसमें इस घातक वायरस के ओमिकॉन वैरिएंट के 5,753 मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण से जिन 315 लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 117 की केरल में और 36 लोगों की महाराष्ट्र में मृत्यु हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें