कोरोना संकट काल में रविवार को दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा. कल से दिल्ली बॉर्डर खुल जाएंगे. साथ ही 10 जून से शराब भी सस्ती हो जाएगी.
उक्त फैसले कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से दिल्ली सील बॉर्डर को खोल रही है. इससे गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद के लोग आसानी से दिल्ली आ सकेंगे. इसके साथ दिल्ली में रेस्तरां, मॉल और धार्मिक स्थान खोले जाएंगे. फिलहाल होटल और बैंक्वेट हॉल नहीं खुलेंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत होगी. एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली में दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के निवासियों का इलाज ही होगा. जबकि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी लोगों का इलाज होगा. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने तक दिल्ली के सारे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहे.
#WATCH Delhi hospitals will be available for the people of Delhi only, while Central Govt hospitals will remain open for all. Private hospitals except those where special surgeries like neurosurgery are performed also reserved for Delhi residents: CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/D47nRhXaUZ
— ANI (@ANI) June 7, 2020
Also Read: देश में कोरोनाः इन 10 राज्यों में ही 84 फीसदी मामले और 95 फीसदी मौत, बिहार का नाम भी शामिल
किसी भी समय दिल्ली के अस्पतालों में 60 से 70 फ़ीसदी लोग दिल्ली से बाहर के थे. लेकिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर दिल्ली के अस्पताल बाहर वालों के लिए खोल दिए तो दिल्ली वालों का क्या होगा?केजरीवाल ने कहा कि 7.5 लाख लोगों ने उन्हें सुझाव दिए, जिसमें से 90 प्रतिशत ने कहा कि फिलहाल कोरोना संकट तक दिल्ली के अस्पताल दिल्लीवालों के लिए होने चाहिए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में सरकार ने शराब पर लगाए गए विशेष ‘कोरोना सेस’ को वापस लेने का फैसला किया है. दिल्ली में बीते माह शराब की बिक्री पर छूट के बाद अधिकतम मूल्य पर 70 प्रतिशत ‘कोरोना सेस’ लगाया गया था, जिसे अब हटाने का फैसला लिया गया है. हालांकि यह फैसला 10 जून से अमल में आएगा.
Delhi Government has decided to withdraw the 'special corona fee' levied at 70% of the maximum retail price on all categories of liquor, with effect from 10th June 2020. pic.twitter.com/vDn3LPcA8p
— ANI (@ANI) June 7, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषमा किया कि दिल्ली के बॉर्डर सोमवार से एक बार फिर से देशवासियों के लिए खोल दिए जाएंगे. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कोई खास सुधार नहीं आया है और स्थिति जस की तस बनी हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के साथ लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा को पिछले हफ्ते 7 दिनों के लिए सील करने का ऐलान किया था.
We are opening Delhi borders from tomorrow: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/MHMFXaDgGC
— ANI (@ANI) June 7, 2020
Posted By: Utpal kant