11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona in Delhi: ‘380 एंबुलेंस, हर रोज 2,500 की जांच’, जानें कोरोना से लड़ने के लिए कितनी तैयार है दिल्ली

Coronavirus in Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं. जानें कोरोना से लड़ने के लिए कितनी तैयार है देश की राजधानी दिल्ली

Coronavirus in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित अधिकारी उनके मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे थे. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो डोज दिल्ली के लोगों को लग चुकी है. सभी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. केंद्र की ओर से जो भी निर्देश दिया जाएगा उसका पालन किया जाएगा. दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. राजधानी में BF.7 वैरिएंट का नहीं कोई मरीज नहीं मिला है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या दी जानकारी

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है. मेरा सभी से अनुरोध है कि आप सभी बूस्टर डोज जरूर लगवा लें.

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है.

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं.

Also Read: Coronavirus in UP: नए वेरिएंट को लेकर कानपुर IIT के प्रो. मणींद्र अग्रवाल का दावा, भारतीयों को कम खतरा

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है.

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक BF.7 का एक भी मामला नहीं मिला है. कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है.

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नये सभी सक्रिय केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराते हैं.

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 2,500 जांच हो रही है जिसे हम 1 लाख तक लेकर जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें