Coronavirus In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच यहां के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई शिकायतें सामने आयी है. इन सबके बीच, दिल्ली में एक 500 बेड का अस्पताल तैयार करने की खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस अस्पताल में आईसीयू और मेडिकल की तमाम आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल एक हफ्ते के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में मेडकिल ऑक्सीजन की काफी कमी है. हम करीब 8,000 बेड बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन की कमी से नहीं बढ़ा पा रहे हैं.
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रामलीला मैदान का दौरान किया और वहां बन रहे 500 बेड के इस अस्पताल का जायजा लिया. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में कोविड केयर सेंटर का भी दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां एक छोटा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, इससे 15 बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है. अभी यहां 175 मरीज़ हैं जैसे ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ जाएगी, हम इसे 500 की क्षमता पर लेकर जा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर 18 साल से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. तुगलकाबाद में टीका लगवाने पहुंचे एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि हमें अपने वैज्ञानिक और डॉक्टरों पर विश्वास है कि यह वैक्सीन काम करेगी. जो बाहर काम करने के लिए जाते हैं उन्हें वैक्सीन की डोज देना जरूरी है. राजधानी दिल्ली के बिंदापुर के राजकीय सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.
बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर 18 साल से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. तुगलकाबाद में टीका लगवाने पहुंचे एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि हमें अपने वैज्ञानिक और डॉक्टरों पर विश्वास है कि यह वैक्सीन काम करेगी. जो बाहर काम करने के लिए जाते हैं उन्हें वैक्सीन की डोज देना जरूरी है. राजधानी दिल्ली के बिंदापुर के राजकीय सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.
Also Read: वैक्सीन नहीं तो एयर इंडिया के पायलट रोक देंगे काम, जानिए यूनियन ने क्यों दी चेतावनी
Upload By Samir