25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में भयावह हो रहा कोरोना का प्रकोप, पैरामिलैट्री फोर्स के 50 डॉक्टर और हेल्‍थ वर्कर मदद को पहुंचे

Coronavirus in Delhi, Coronavirus cases in delhi, Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है. यहां कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और बीते कुछ दिनों से रोजाना करीब 100 लोगों की मौत हो रही है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Coronavirus in Delhi, Coronavirus cases in delhi, Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है. यहां कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और बीते कुछ दिनों से रोजाना करीब 100 लोगों की मौत हो रही है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा हालात से निपटने के लिए कोरोना ड्यूटी पर तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों ( पैरामिलैट्री फोर्स ) के कुल 50 डॉक्टर और 175 स्वास्थ्य कर्मी दिल्ली पहुंच गए हैं.

इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट के पास बने डीआरडीओ की मदद से बने कोरोना अस्पताल में तैनात किया जाएगा इंडिया टुडे के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने में दिल्ली के स्वास्थ्यक्रमियों की मदद करने के लिए अभी कुछ और डॉक्टर एवं 250 चिकित्सा सहायक आएंगे. ये असम, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जगहों से आ रहे हैं.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए मंथन किया था और उनके 11 दिशा-निर्देशों पर सही से क्रियान्वयन के लिए यहां सरकार के विभिन्न विभागों में कई बैठकें की गईं.गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, डीआरडीओ अगले तीन चार दिनों में 250 आईसीयू बेड दिल्ली एयरपोर्ट के पास बने कोरोना अस्पताल को देगा. जबकि रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के अंदर 800 बेड तैयार रखा है.

Also Read: Corona Vaccine: भारत को बहुत जल्द मिलने वाला है कोरोना वैक्सीन, जानिए कब तक सबको लग जाएगा टीका और इसकी कीमत?

गौरतलब है कि 24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों की जान चली गई. इस वक्त दिल्ली में 43,000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्राइवेट अस्पतालों के आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के फैसले पर अब सख्ती से अमल होगा. प्राइवेट अस्पतालों के नॉन-आईसीयू बेड 60 फीसदी तक रिजर्व होंगे.

Also Read: Coronavirus in India: देश में 90 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में हुई 584 लोगों की मौत

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें