Coronavirus Outbreak : दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 34687 हुई
दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1877 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही 65 लोगों की मौत भी हो गयी.
नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1877 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही 65 लोगों की मौत भी हो गयी.
कोरोना के नये मामलों के साथ ही दिल्ली कोरोना वायरस के कुल मामले 34687 हो गये हैं. जिसमें 20871 एक्टिव केस हैं और 12731 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 65 नये मामले के साथ बढ़कर 1085 हो गये हैं.
दिल्ली में सामुदायिक स्तर पर फैल गया संक्रमण : जैन
दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैला है या नहीं, इस विषय पर और भ्रम की स्थिति बन गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां सामुदायिक संक्रमण है लेकिन केंद्र ही इस बारे में घोषणा कर सकता है. उन्होंने सामुदायिक संक्रमण को तकनीकी शब्द बताते हुए अब इसकी जिम्मेदारी केंद्र पर डाल ली है. स्वास्थ्य मंत्री के बयान के एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा था कि केंद्र ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है. एक दिन पहले जैन ने संवाददाताओं से कहा था कि संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं उसमें आधे में स्रोत का पता नहीं है.
Also Read: दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन! शाह से केजरीवाल की मुलाकात के बाद चर्चा तेज
31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी माना की दिल्ली में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आशंका जतायी है कि 31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.5 लाख बिस्तरों में से ऐसा अनुमान है कि 80,000 बिस्तरों की जरूरत दिल्ली के लोगों को होगी. इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ेंगे और जुलाई अंत तक यह 5.5 लाख तक पहुंच जाएंगे.
20 जून तक हम 15,000 बिस्तरों की व्यवस्था करेंगे : स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मरीजों के लिए 20 जून तक 15,000 बिस्तरों की व्यवस्था करेगी. उन्होंने दावा किया कि भविष्य की स्वास्थ्य अवसंरचना की जरूरतों के मुताबिक तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 30 जून की स्थिति के लिए तैयारी कर रही है और उसके लिए खेल के मैदानों, बैंक्वैट हॉल और होटलों में कोविड अवसंरचना निर्मित करने की तैयारी की जा रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि एक बार अन्य राज्यों के लोग इलाज के लिए दिल्ली आने लगेंगे तो यहां 31 जुलाई तक डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ईमानदार प्रयास करेगी. एक वक्तव्य में जैन ने कहा कि 15 जून तक लगभग सात हजार बिस्तर भर जाएंगे और 30 जून तक 15,000 बिस्तरों पर मरीज होंगे.
जैन ने कहा, वर्तमान में हम 30 जून के लिए तैयारी कर रहे हैं. हम 20 जून तक 15,000 बिस्तरों की व्यवस्था करेंगे और 15 जुलाई का लक्ष्य 30 जून तक पूरा करने का प्रयास करेंगे.
posted by – arbind kumar mishra