नयी दिल्ली : दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों में से 110 के तमिलनाडु में संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है. तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 234 हुई.
उन्होंने कहा, बीते 24 घंटों से पूरी सरकार मशीनरी ओवरटाइम काम कर रही है. हम उनको आइसोलेशन वार्डों में ले गए हैं. उन लोगों में से 658 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 110 सैंपल पॉजिटिव पाए गए.
स्वास्थ सचिव ने बताया कि मरकज में शामिल 1103 लोग अपनी मरजी से सामने आये. इन्होंने जांच में सहयोग किया हमने 658 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 110 पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने कहा, मैं तबलीगी जमात की मरकज में शामिल हुए उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो हमारी अपील के बाद सामने आए और ट्रीटमेंट फैसिलिटीज में ऐडमिट हुए.
हम इसकी भी जांच कर रहे हैं कि वह कैसे हमारे राज्य में आये हैं उनका ट्रोसपोर्टेशन मोड क्या था, उनके साथ किन लोगों ने यात्रा की है. जिनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह किस- किस से मिले हैं , कहां- कहां गये हैं. संख्या काफी ज्यादा है इसलिए थोड़ा समय लग रहा है.
ध्यान रहे कि तबलीगी जमात के लोग देशभर में फैले हुए हैं. अबतक झारखंड तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में जमात से जुड़े लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है इनमें से कई लोग संक्रमित पाये गये हैं.