दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय ने जारी किया रेट लिस्ट, यहां देखें
coronavirus in india, covid-19 in delhi: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए शुक्रवार को बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. केंद्र सरकार के दखल के बाद दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें तीन गुना तक घटा दी गईं हैं.
coronavirus in india, covid-19 in delhi: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए शुक्रवार को बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. केंद्र सरकार के दखल के बाद दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें घटा दी गईं हैं. दो दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने नीति आयोग के सदस्य के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था, जिसे दिल्ली के निजी अस्पातलों में आइसोलेशन बेड, बिना वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ आईसीयू और वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ आईसीयू में कोरोना के इलाज की दर तय करनी थी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कमिटी की सिफारिश मान ली है.
तीन गुना कम हो गया इलाज का खर्चा
इसके मुताबिक अब प्राइवेट अस्पतालों में 8 से 10 हजार रुपये प्रति दिन में आइसोलेशन बेड मिलेंगे. इसके अलावा 13 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन में आईसीयू बिना वेंटीलेटर के मिलेंगे. इसके अलावा 15 से 18 हजार रुपये प्रतिदिन पर आईसीयू वेंटीलेटर के साथ मिलेंगे. पीपीई किट की कीमत शामिल है. बता दें कि पहले निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का चार्ज 24-25 हजार रुपये था. वहीं आईसीयू बेड का चार्ज 34-43 हजार के बीच था जबकि आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 44-54 हजार रुपये था. ये चार्ज पीपीई किट को छोड़कर लगते थे.
To provide relief to the common man in Delhi, HM Amit Shah constituted a committee under Member of NITI Aayog to fix rates charged by Pvt hospitals in Delhi for isolation beds, ICUs without ventilator support & ICUs with ventilator support: Ministry of Home Affairs (MHA) https://t.co/FGtGvgsf0y
— ANI (@ANI) June 19, 2020
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना इलाज का रेट तय करने के लिए डॉक्टर वीके पॉल कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने आज गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें मौजूदा रेट को दो तिहाई कम करने के लिए कहा गया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने रेट को कम करने का फैसला किया है.
Also Read: निर्यात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में भारत, आर्थिक मोर्चे पर चीन को लगेगा बड़ा झटका
दिल्ली में एक दिन में हुए 20,000 कोरोना टेस्ट
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक के दौरान टेस्टिंग दोगुना और फिर तीन गुणा करने की बात कही गई थी. अब कल यानी गुरुवार को दिल्ली में 20 हज़ार के करीब कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो अब तक की सबसे ज्यादा टेस्ट क संख्या है. गुरुवार को दिल्ली में जो टेस्ट हुए उनमें 13 हज़ार RT-PCR टेस्ट और 7 हज़ार रैपिड एंटीजेन टेस्ट शामिल हैं.
कोरोना वायरस टेस्ट के दाम तय
दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट के दाम तय कर दिए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित कमेटी के सुझावों के बाद दिल्ली में कोरोना की जांच की कीमत 2,400 रुपए तय कर दी गई है. गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए 15-16 जून के बीच 1,77,692 की आबादी के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया. गृह मंत्री के फैसले के बाद कोरोना की जांच के लिए 15-16 जून को दिल्ली में 16,618 नमूने एकत्र किए गए. 14 जून तक 4,000-4,500 नमूनों की जांच हो रही थी.
दिल्ली में कोरोना का कहर
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अनलॉक 1 के बाद से राज्य में हर रोज रिकॉर्ड नंबर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना के 49,979 मरीज हैं. इस जानलेवा बीमारी ने राज्य में अब तक 1,969 लोगों की जान ले ली है.
posted By: Utpal kant